पिथौरागढ़, मई 22 -- मूनाकोट विकासखण्ड के कुनकटिया ग्राम पंचायत में बीते दिन हुई बारिश व तेज अंधड़ से नुकसान हुआ है। बुधवार शाम हुई बारिश व तेज हवाओं से आवासीय मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गई। कुनकटिया में हीरा राम पुत्र कालू राम एवं केशव राम पुत्र पून्या राम के मकान की छत तेज अंधड़ से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे उनके सामने रहने की समस्या पैदा हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य खीमराज जोशी ने बताया कि छत के क्षतिग्रस्त होने से बारिश का पानी अंदर आ गया, इससे संबंधितों को नुकसान हुआ है। जोशी ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग उठाई है। बारिश से जीआईसी दौबांस के पास तीन बांज के पेड़ भी गिरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...