शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- निगोही के कुदिन्ना गांव में महिला की मौत हैंगिंग से हुई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आज घटना की तहरीर पुलिस को दी। मायके बालो ने ससुराल बालो पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।‌ पीलीभीत जनपद के करेली गांव निवासी राकेश ने अपनी बेटी श्रीदेवी की शादी पांच बर्ष पूर्व निगोही के कुदिन्ना गांव में की थी। पिता राकेश का आरोप है कि शादी के एक बर्ष बाद ही ससुराल बाले बेटी को परेशान करने लगे। आज सुबह मोहल्ले बालो ने फोन से बेटी के मरने की सूचना दी। बेटी की ससुराल आए,तो देखा कि उसका शव बेड पर पड़ा था। शव देख परिजन विलाप करने लगे। घटना की जांच के लिए पुलिस ने शव को कल ही पीएम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण हैगिंग आया। रविवार शाम मृतका के पिता राकेश ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।...