रांची, जुलाई 22 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के कुदा टंगराटोली में मंगलवार को जंगली भालू के हमले में 63 वर्षीय राऊता मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है, जब राऊता मुंडा पशु चराने के लिए गांव के पास स्थित जंगल की ओर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगल से अचानक एक जंगली भालू निकला और राऊता मुंडा पर हमला कर दिया। हमले से घबराए राऊता मुंडा ने सांस रोक कर खुद को शांत और निर्जीव दर्शाया, जिससे भालू उन्हें मृत समझकर जंगल की ओर चला गया। हमले के बाद घायल अवस्था में वे किनारे हटे, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत कर्रा सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम कर्रा सीएचसी पहुंची और घायल राऊता मुंडा से पूरी घट...