रांची, अगस्त 30 -- खूंटी संवाददाता। जिला मुख्यालय से 15 किमी और मुरहू प्रखंड मुख्यालय से 27 किमी दूर स्थित दिगड़ी पंचायत के कुदाहातू गांव में आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां रहनेवाले लगभग 85 परिवारों के 400 से अधिक ग्रामीणों को साल भर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। गर्मी हो या बरसात, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता। बरसात के मौसम में भी लोग पीने के पानी की जरूरत डाड़ी (छोटा जलस्रोत) से पूरी करते हैं। गांव में एक मात्र चापानल है जो सिर्फ बरसात में ही पानी देता है, अन्य समयों में वह सूख जाता है। कुदाहातू गांव में लोगों को जल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए लगभग ढाई साल पहले बोरिंग कर नल से जल योजना का लाभ देने के लिए जलमीनार का निर्माण शुरू कराया गया था। लेकिन ढाई साल से अधिक समय बीतने के बावजूद गांव में जलमीना...