चक्रधरपुर, फरवरी 21 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता पंचायत के ग्राम कुदाहातु गांव में शुक्रवार को विधायक सुखराम उरांव ने मागेपीड़ी से कुदाहातु सरकारी तालाब तक पीसीसी सड़क, गार्डवाल एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्राम दिहुरी गौरा सिंह गागराई द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सड़क निर्माण एवं गार्डवाल निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता प्रदीप महतो, अमर सिंह बोदरा, मनोज डांगिल, सोमनाथ सरदार, बबलू कुम्हार, शैलेन्द्र सरदार,वासुलाल, लिटाराम सामाड, रूईदास गोप, सुरेश मुण्डा, कुन्डिया सामाड, बाबलू ओमांग, सिंगराई सामाड, जयराम बांकिरा, कांडे...