चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर।कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड ने कहा कुदाहातु उपभोक्ताओं के शिकायत के अनुसार प्रखंड के कुदाहातु ऊपर टोला में पिछले वर्ष दो दिसंबर 2024 से 16 केवीए ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आज तक खराब के बदले नये ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया जिनके कारण कुदाहातु के उपभोक्ताओं अंधेरा में रहने पर मजबूर हैं। उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग को सूचित किया परंतु किसी तरह का पहल नहीं किया। ऐसा स्थिति में विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, यह उन्होंने बताया साल भर होने को है लेकिन अभी तक जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है काफी चिंतानीय है। श्री सामाड ने विभाग से मांग किया यथा शीघ्र स्थल जा कर खराब के बदले नये ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाय। अन्यथा आन्दोलन करने के लिए भी...