चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा। जिला के टोंटो प्रखण्ड के ग्राम कुदामसादा में सोमवार को राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर जनता दरबार हुई। इस दौरान टोंटो पंचायत के टेंसरा, बांदाबेड़ा, टोंटो, उद्लकम, टोपाबेड़ा, लिसीमोती और कुदामसादा के ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी और घोटाला किए जाने को लेकर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ललित कुमार भगत एवं पदाधिकारियों के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लिसीमोती के सैंया मसकल महिला समूह की डीलर को निलंबित करने की बात कही है। ज्ञात हो कि गत दिनों ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा के समक्ष टोंटो पंचायत में राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी और घोटाला को लेकर शिकायत की गई थी। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भगत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि 04 अगस्त को कुदामसादा गांव मे...