चाईबासा, जून 2 -- नोवामुंडी।नोवामुंडी थाना क्षेत्र में फोरेस्ट ऑफिस के निकट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर थैला में भरकर 30हजार रुपये लेकर कुदामसदा गांव लौट रहे दंपति से दो बाइक सवार लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।घटना सोमवार लगभग 1 बजे की है जब पति बुधराम लागुरी और पत्नी रोयबरी कुई प्रधानमंत्री आवास योजना की अग्रिम राशि 30 हजार रुपये निकासी करके रेलवे लाइन पार करके पैदल ही बस पकड़ने के लिए नोवामुंडी थाना की ओर जा रहे थे।उन्होंने पैसे को थैले में रखे हुए थे और रोयाबारी कुई उस समय थैला पकड़ी हुई थी।उसी दौरान यह लूट की घटना घटी और बाइक सवार लूटकांड की घटना को अंजाम देकर जगन्नाथपुर की ओर फरार हो गए।इस दौरान उन्होंने उक्त लुटेरे को पकड़ने के लिए शोर मचाया और उनकी बाइक का भी पीछे दौड़ भी लगाया लेकिन उक्त अनजान लुटेरे भा...