चाईबासा, जून 3 -- नोवामुंडी, संवाददाता। कुदामसदा में एक दंपति से बाइक सवार अपराधियों द्वारा 30 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। नोवामुंडी थाना क्षेत्र में फोरेस्ट ऑफिस के निकट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे बैंक ऑफ इंडिया से निकालकर 30 हजार रुपये कैश लेकर जा रहे कुदामसदा गांव के मुंडासाई टोला निवासी दंपति से बाइक सवार अपराधी लूट कर फरार हो गया। घटना सोमवार लगभग 1 बजे की है, जब बुधराम लागुरी पत्नी रोयबरी कुई प्रधानमंत्री आवास योजना की अग्रिम राशि 30 हजार रुपये निकासी करके रेलवे लाइन पार करके पैदल ही बस पकड़ने के लिए नोवामुंडी थाना की ओर जा रहे थे। घटना के विषय मे पति बुधराम लागुरी ने बताया कि पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 50 हजार रुपये आया था। बैंक ऑफ इंडिया से उन्होंने 30 हजार रूपये की निकासी करने के बाद घर लौट रहे थ...