चक्रधरपुर, मई 1 -- बंदगांव, संवाददाता। गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव के 4 से 6 साल का 2 बच्ची रविवार को घर से भाग कर कराईकेला पहुंच गई थी। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के प्रखंड पीएलएवी टीम के राजेश नायक को मिला। जिसकी सूचना राजेश नायक ने कराईकेला थाना को दिया। इसके साथ ही बच्ची को उसके घर तक पहुचाने के लिये राजेश नायक की टीम लग गई। बच्चियों के घर वाला को किसी तरह खबर करवाया गया। जिसके बाद थाना प्रशासन के उपस्थिति में कराईकेला थाना परिसर में दोनों बच्ची माया पूर्ति 6 वर्ष एवं शुरू पूर्ति 4 वर्ष को उसके पिताजी गांगु पूर्ती को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर पीएलएवी टीम के पिंकी बोदरा, अनिता बोदरा, राजेश कुमार नायक, गंगाराम गागराई, जिदान मुंडू एवं कूदाबुरू गांव और डूबसुरी गांव के ग्रामीण एवं थाना प्रशासन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...