चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को कुदलीबाड़ी में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को गिरा दिया। बताते चले कि कुदलीबाड़ी में लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर गाय और भैंस पालन किया जाता है। साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गोबर रखा जा रहा था। जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने पीसीसी सड़क को भी तोड़ दिया। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राहुल यादव समेत नगर परिषद के कर्मी, अंचलकर्मी तथा पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...