भभुआ, दिसम्बर 29 -- अभिजीत आनंद ने मात्र 70 गेंद में 120 रन की शतकीय पारी खेली प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुदरा के अभिजीत को दिया गया (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का 15वां मैच भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में सोमवार को खेला गया। कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब और कुदरा क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुदरा सीए ने कैमूर यूथ सीसी को 154 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। कुदरा सीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। टीम ने 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 283 रन का विशाल स्कोर बनाया। कुदरा सीए के अभिजीत आनंद ने मात्र 70 गेंद में 120 रन की शतकीय पारी खेली। इनका बखूबी साथ देते हुए आयुष कुमार ने भी 64 रन की अर्धशतक जमाया। इन ...