सासाराम, सितम्बर 27 -- परसथुआ, एक संवाददाता। नुआंव व कुदरा रोड वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि सड़कों पर उभरे गड्ढों में हर दिन वाहन फंस रहे हैं। बाइक पलटने की घटनाएं आम हो गई है। महिलाओं व छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया जाता है कि सड़कों के किनारे नाली निर्माण पूरा नहीं होने से यह समस्या हुई है। समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह, संजय कुमार गुप्ता, अशोक तुफानी, राजेश मौर्य, रामाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश्वर सिंह, संजय यादव, सुभाष सिंह, अशोक गुप्ता आदि ने बताया कि इन दोनों सड़कों से 50 गांवों के लोगों को बाजार आना-जाना होता है। जिला पार्षद विनय पाल ने बताया कि नुआंव रोड के लिए कई बार सांसद से कहा गया। कुदरा रोड में अधूरा नाली निर्माण के कारण घरों का पानी सड़क पर बहत...