गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। अवैध खनन-परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है। टास्क फोर्स में एसडीओ व एसडीपीओ गुमला के साथ जिला खनन पदाधिकारी,सीओ सिसई व थानेदार सहित खनन विभाग की टीम शामिल है। टास्क फोर्स ने शनिवार को सिसई के कुदरा इलाके में छापामारी अभियान चलाकर 43सौ घन फीट अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त किया और अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ सिसई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। साथ ही जब्त बालू की देखरेख को लेकर पंचायत की मुखिया को जिम्मेंवारी सौंपी गयी। टास्क फोर्स ने पहली सिंतबर को सिसई में अवैध बालू जब्त किया। नौ सिंतबर को टीम ने गुमला व 13 सिंतबर को सिसई में 43घन फीट अवैध भंडारित बालू जब्त की गयी। सच्चाई है कि तमाम दावा व प्रयासों के बावजूद गुमला व सिसई इलाके से बालू का अवैध खनन-परिवहन थमने का नाम नहीं ले र...