बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। विधायक दूधराम ने सीएचसी कुदरहा के अधीक्षक डॉ. फैज वारिस को जन विरोधी व कर्मचारी विरोधी ठहराते हुए उनको सीएचसी से तत्काल हटाए जाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। विधायक का कहना है कि अधीक्षक पिछले 12 साल से यहीं पर जमे हुए हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। विधायक का कहना है कि अधीक्षक के विषय में क्षेत्रीय आम जनमानस की ओर से काफी शिकायतें मिल रही हैं। इनके अधीन कार्यरत सीएचओ को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। रात के समय यह कभी भी इमरजेंसी ड्यूटी पर उपलब्ध नहीं रहते हैं। मामले ने तब तूल पकड़ा जब कुदरहा ब्लॉक में तैनात सीएचओ ने अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस संबंध में विधायक से शिकायत किया। शिकायती-पत्र में कहा गया है कि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में हर माह 10 हजार रुपये मिलता है। अधीक्षक इसे अप्रूव करने के लि...