शिमला, जुलाई 21 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से कहर बरपा रहा है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुए हैं। इससे प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 468 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं 1199 ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ने से कई इलाकों में बिजली गुल है। इस मॉनूसन अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। केंद्र सरकार ने राहत पहुंचाने के लिए एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया है।कहां-कितनी सड़कें और ट्रांसफार्मर ठप राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मंडी जिले में सबसे ज्यादा 310 सड़कें बंद हैं। सिरमौर में 52, चंबा में 39 और कुल्लू में 33 सड़कें प्रभावित हुई हैं। मंडी में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे भी बंद हो गए हैं। साथ ही मंडी में 390, सोलन में 259, चंबा में 214, सिरमौर में 169 और कुल्...