चमोली, अगस्त 23 -- उत्तरकाशी में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। धराली के बाद अब चमोली के थराली में बादल फटने की घटना सामने आई है। ये घटना शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े दस बसे ये हुई है। अतिवृष्टि होने से कई घरों में मलवा घुस गया है। दो लोग लापता हैं। वहीं सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सूचना है। इस घटना पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख प्रकट किया है।आपदा पर सीएम धामी ने जताया दुख सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर ...