बूंदी, जुलाई 20 -- राजस्थान के बूंदी जिले से गर्भवती महिला को JCB से अस्पताल ले जाने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एंबुलेंस से अस्पताल न ले जाने की वजह, भारी बारिश के चलते सड़कों का ओवरफ्लो होना है। बताया गया है कि बूंदी जिले में हुई भयंकर बारिश के चलते कनक सागर ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते सड़कें पानी से डूबी हुई हैं और लोगों का आना-जाना मुहाल हुआ है। रास्तों पर पानी अधिक होने के चलते गर्भवती महिला के पास एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। इस कारण उसे जेसीबी में लिटाकर पानी भरे रास्तों से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। मगर सवाल उठता है कि ये कुदरत का कहर है या फिर सिस्टम की मार, जिसके चलते एक मासूम गर्भवती महिला सहित उसके परिवार को मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहन करनी पड़ी। यह भी पढ़ें-...