बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- कुदरत का कहर: आंधी-पानी व ठनका ने फिर ली दो लोगों की जान जनकपुर में पड़ोसी के घर जा रही महिला पर आसमान से गिरी बिजली अस्थावां के उगवां में तेज आंधी के कारण छत से गिरकर बुजुर्ग की मौत फोटो मौत : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रविवार को शोकाकुल मृतक के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। प्रकृति आपदा नालंदा जिला पर कहर बनकर टूट रही है। तीन दिनों में दूसरी पर आंधी-पानी व ठनका ने तबाही मचायी है। शनिवार की रात फिर दो लोगों की जान ले ली। ठनका से एक महिला की मौत हो गयी तो तेज आंधी के कारण छत से गिरकर एक बुजुर्ग की जान चली गयी। इतना ही नहीं दर्जनों स्थानों पर जड़ से पेड़ उखड़कर धाराशायी हो गये। कहीं स्कूल की छत ध्वस्त हो गयी तो कहीं घरों के करकट तेज हवा में उड़ गये। बेन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में ठनका की चपेट आने से अशोक कु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.