औरैया, दिसम्बर 11 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के कुदरकोट चौराहे पर बुधवार देर रात पुलिस को स्कूल ड्रेस में खड़ी एक नाबालिग छात्रा मिली। देर रात अकेले खड़ी लड़की को देखकर पुलिस ने तत्काल उससे पूछताछ की और सुरक्षित थाने लाकर उसके परिजनों से संपर्क किया। जानकारी के अनुसार कन्नौज निवासी 14 वर्षीय राविया वानो, जो जौहरी इंटर कॉलेज ऊसराहार, इटावा की छात्रा है, बुधवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। पढ़ाई के बाद वह ऊसराहार बाजार में स्कॉलरशिप का फॉर्म भरवाने गई, जहां साइकिल खड़ी करने के बाद ऑटो से कुदरकोट चौराहे तक आ गई। रात अधिक होने के कारण उसे कुदरकोट से अपने गांव नगला खैमकरन, थाना सकरावा, कन्नौज जाने को कोई साधन नहीं मिला। परिवहन न मिलने के कारण वह चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की नजर उस पर पड़ी। पूछताछ में छात्रा ने अपनी पू...