मुजफ्फर नगर, मई 2 -- हस्तिनापुर वन्य जीव अभियार्णय क्षेत्र मे गन्ने की फसल के निस्तारण के बाद जंगली जानवरों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है। आवास की कमी के कारण आवासीय क्षेत्र में भटककर आये वनरोज की कुत्तों के हमले मे मौत हो गई। वन विभाग की टीम द्वारा मृत वनरोज को भूमि मे दबा दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गुरुवार को जंगल से भटककर आये वनरोज नामक जानवर को आवारा कुत्तों की झुण्ड ने घेर लिया। घंटो तक वन रोज अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भटकता रहा। ग्रामीणों ने उसकी जान बचाने का प्रयास भी किया। किन्तु वह सफल न हो सके। जहां दर्जनों कुत्ते लगातार उसका पीछा करते रहे तथा हमला कर उसे घायल करते रहे, अंत में कुत्तों के झुंड ने वनरोज को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी दुःखद मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द...