सहारनपुर, अगस्त 6 -- देवबंद नगर क्षेत्र में कुत्तों का कहर जारी है। आलम यह है कि गलियों और चौराहों पर डेरा डाले बैठे कुत्तों के डर से बच्चों में ही नहीं बड़ों में भी दहशत का माहौल है। मंगलवार सुबह घर से नमाज पढ़ने के लिए निकट ही मस्जिद जा रहे कुत्तों ने राशिद अंसारी (60) को आवारा कुत्तों ने घेर लिया। जब उन्होंने उनसे बचने को राशिद ने दौड़ लगाई तो गिर जाने के कारण उनके कंधे की हड्डी टूट गई। जिन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। राशिद अंसारी ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...