बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच,संवाददाता। महोत्सव स्थल पर मच्छरों से निजात को लेकर भी नगर पालिका की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए हैं। हर दो घंटे पर फागिंग कराई जा रही है। स्वच्छता का संदेश देने के लिए जगह-जगह डस्टबिन भी रखी गई है। अवारा मवेशियों व कुत्तों से बचाव को लेकर नगर पालिका की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं। महिला व पुरुषों के लिए शौचालय संग धूल से बचाव को लेकर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। कुत्तों को पकड़ने के लिए भी महोत्सव स्थल पर कर्मी तैनात किए गए हैं। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेटसी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...