बिजनौर, जुलाई 12 -- अफजलगढ़। कुत्तों और बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कुत्तों ने मासूम समेत चार और बंदरों ने तीन को घायल कर दिया। सभी घायलों ने सीएचसी पहुंचकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया। शनिवार को कुत्तों ने हमला कर अफजलगढ़ विकास खंड के गांव रसूलपुर आबाद निवासी अलीशा परवीन (7), जोगा सिंह (55), माननगर निवासी कमलेश (40), भागीजोत निवासी ओमकार (12) को घायल कर दिया। वहीं अफजलगढ़ निवासी जावेद (13), आसफाबाद निवासी तृप्ति शर्मा (8) को बंदरों ने घायल कर दिया। घायलों ने सीएचसी में एंटी रेबिज इंजेक्शन लगवाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...