हापुड़, जनवरी 16 -- शहर के मोहल्ला मजीदपुरा में शुक्रवार सुबह घर के बाहर मौजूद पांच साल के मासूम पर कुत्तों ने हमला करके घायल कर दिया। मासूम के हाथ पर गंभीर रूप से चोट आई हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कुत्तों का आंतक लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते रोजाना ऐसे मामले सामने आते है। मोहल्ला मजीदपुरा निवासी पांच वर्षीय अली शुक्रवार सुबह घर के बाहर था। इस दौरान कुत्तों ने उसको घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके हाथ पर काटा है। उसका शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। इसके बाद अली के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वह अली को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर ने रेबिज का इंजेक्शन लगाया और उपचार के बाद वापस उसको घर भेज दिया। अली के परिजन का कहना है कि कुत्ते लगातार आक्रामक हो रहे है। जिसस...