अमरोहा, सितम्बर 2 -- कुत्तों ने मंगलवार को दो बच्चों समेत तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया। गंभीर घायल एक बालक को हायर सेंटर रेफर किया गया। लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला कंकर वाला कुआं निवासी 13 वर्षीय हमजा पुत्र खालिद व मोहल्ला कुरैशियान निवासी 15 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र हाफिज घर के नजदीक स्थित दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में दोनों बच्चों को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों को भगाया। परिजन आनन-फानन में घायल बच्चों को लेकर नगर के सीएचसी पहुंचे, जहां से एक बालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, सोमवार देर शाम भी नगर के मोहल्ला कंकर वाला कुआं निवासी 30 वर्षीय रियाजुद्दीन को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था। रियाजुद्दीन ने सीएचसी में एंटी रेबीज लगवाया है। मोहल्ल...