सहारनपुर, अगस्त 12 -- सीएचसी में कुत्ते काटे जाने की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन नये पुराने औसतन 50 केस कुत्तों काटने के आ रहे हैं। मरीजों को कुत्ते काटे जाने की वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे है। मंगलवार को भी नगर व देहात से कुत्ता काटने छह नए मामले सीएचसी पहुंचे, जिनमें से बुरी तरह घायल दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मोहल्ला टांकान नूरी मस्जिद के समीप के निवासी पांच वर्षीय आदित्य पुत्र अजय को घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने बुरी तरह नोंच डाला। जिसे लेकर परिजन बिना देरी के सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक चिकित्सा देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा लखनौती के चार वर्षीय आयान को अकेला देख कुत्ते ने काट लिया। ग्रामीणों ने बमुश्किल बच्चे को छुड़ाया, उसे भी सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन बच्चे को करनाल के कल्प...