मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। जिलेभर में सड़कों पर घूम रही आवारा कुत्तों की फौज लोगों की मुसीबत बढ़ाती जा रही है। आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर रहे हैं। अस्पतालों में कुत्ते के काटने से जख्मी पीड़ितों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में ढाई सौ लोग कुत्ते के काट लेने से जख्मी होकर पहुंचे। एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने को पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि कुत्ते के काट लेने से पीड़ित लगभग सभी लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। ओपीडी में सोमवार को कुत्ते के काटने के काफी अधिक केस आए। हालांकि, कुत्ते के हमले की चपेट में आकर जख्मी होने वाले लोगों की संख्या ओपीडी में लगातार बढ़ती जा रही है। औसतन प्रतिदिन ओपीडी में दो सौ जख्मी पह...