बहराइच, फरवरी 18 -- बहराइच, संवाददाता। घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे नोच घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आक्रामक कुत्तों को खदेड़ कर बच्चे को बचाया और उसे भिनगा जिला अस्पताल ले गए। गम्भीर हाल में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज किया जा रहा है। श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के बिशुनापुर लहुरी में सोमवार शाम कई बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आक्रामक कुत्तों के झुंड ने खेल रहे बच्चों पर हमला किया तो कुछ बच्चे भागे एक बच्चा दिवाकर भाग नहीं पाया। वह झुंड में फंस गया। कई जगहों पर कुत्तों ने उसे काटा। कुत्तों का हमला होते ही बच्चे शोर मचाते हुए दौड़े। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कड़ी मशक्कत कर कुत्तों के झुंड को खदेड़ा। घायल दिवाकर को भिनगा जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने उसकी हालत...