बाराबंकी, अगस्त 6 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत कैथा गांव में बुधवार को एक विचित्र घटना सामने आई जब आवारा कुत्तों ने एक लंगूर बंदर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। दरोगा रविंद्र के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बंदर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन घायल अवस्था में वह पास के एक पेड़ पर चढ़ गया, जहां अन्य बंदरों के बीच उसकी सुरक्षा और चुनौती बन गई। टीम देर शाम तक बंदर को पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन सफल नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे इंसान और जानवर दोनों को खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...