रांची, मई 19 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों के आतंक से किसान परेशान हैं। कुत्तों ने हेसालोंग गंझू टोला के आधा दर्जन किसानों की बकरियों को अपना शिकार बनाया है। किसान सुकर गंझु ने बताया कि कुत्ते झुंड में जंगल एवं घरों के समीप बकरियों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं, उंसके बाद घायल बकरियों को अपना शिकार बना लेते हैं। हेसालोंग गंझू टोला के बढ़न गंझु, सुभाष प्रसाद, टेरंग गंझु एवं सुकर गंझु के सुअर को अपना शिकार बना लिया है। कुत्तों के आतंक से जंगलों में बकरियां चराने वाले ग्रामीण काफी भयभीत हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...