नोएडा, अगस्त 24 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-110 में हादसे के चलते महिला को गर्भपात हो गया। अस्पताल ने भ्रूण को अभिभावकों को सौंप दिया। वे कफन ले रहे थे, तभी कुत्ते अस्पताल से भ्रूण को खींचकर ले गए और नोचने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच की। फेज-2 थाना सेक्टर-110 स्थित एक अस्पताल में शनिवार दोपहर गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। महिला सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी। महिला करीब तीन चार माह की गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार परिवार के लोग जब महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसका गर्भपात हो गया। अस्पताल में गर्भपात के बाद भ्रूण को अभिभावकों को सौंप दिया गया। वह उसके लिए कफन लेने चले गए, तभी कुत्ते उस भ्रूण को खींचकर ले गए और नोचने लगे। परिजनों ने लोगों की मदद से उसे कुत्तों से छुड़ाया और अंति...