प्रमुख संवाददाता, अगस्त 23 -- यह अकेले दिल्ली-एनसीआर की समस्या नहीं। हर शहर में कुत्तों का आतंक अब खौफ की वजह बन गया है। कुत्तों के हमले का ताजा मामला यूपी के कानपुर के श्याम नगर से आया है। यहां रामपुरम फेस-वन में कुत्तों ने एक बीबीए छात्रा को सड़क पर गिराकर चेहरे और शरीर को बुरी तरह से नोच खाया। इलाके के लोगों ने किसी तरह से छात्रा को बचाया। फिर परिवारीजन उसे कांशीराम अस्पताल लेकर भागे। जिस किसी ने इस छात्रा का जख्मी चेहरा देखा वो कुत्तों के आतंक से बुरी तरह सहम गया। श्याम नगर के रामपुरम फेस-1 निवासी आशुतोष के अनुसार उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है। उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू रूमा स्थित एक निजी कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की शाम को वह कॉलेज से घर लौट रही थी। तभी...