नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली-एनसीआर से लावारिस कुत्तों को हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नई बहस छिड़ गई है। पशु प्रेमी, एक्टिविस्ट से नेता और अभिनेता तक हर तबके से कुत्तों के लिए हमदर्दी की आवाज उठ रही है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक भावुक लेटर लिखा और सर्वोच्च अदालत से पास किए आदेश पर दोबारा विचार की गुजारिश की है। जॉन अब्राहम ने कहा कि कुत्ते भी इंसानों की तरह 'दिल्लीवाले' हैं और सदियों से यहां रह रहे हैं। 52 साल के अभिनेता ने चीफ जस्टिस बीआर गवई को लिखे लेटर में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप इस बात पर सहमत होंगे कि ये लावारिस नहीं है, बल्कि सामुदायिक कुत्ते हैं- जिन्हें बहुत से लोग प्यार-सम्मान देते हैं और अपने अधिकारों से दिल्लीवाले हैं। इंसानों के पड़ोसी के रूप में वहे प...