बिजनौर, नवम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब आवारा पशुओं और मोहल्ले के कुत्तों को सुरक्षित स्थल तक छोड़ा जा सकने का आदेश जनता के लिए एक राहत देने वाला आदेश बताया जा रहा है। नगर में अनेक मोहल्ले में सड़क के कुत्ते लोगों का निकलना दूभर कर देते हैं। इन मोहल्ले में मोहल्ला चौधरियान,मोहल्ला जैन, मोहल्ला सादात, मोहल्ला कुरेशियान, मोहल्ला जोहड़ी और मोहल्ला मिलकियान प्रमुख मोहल्ले हैं। इसके अलावा मुरादाबाद रोड, ठाकुरद्वारा रोड और नूरपुर रोड, नूरपुर रोड पर भी अनेक आवारा पशु घूमते हैं, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 550 कुत्ते सर्वे में सामने आए थे, जिनमें से लगभग 450 का बंध्याकरण कर सरकार के आदेश का पालन करते हुए उन्हें उन्हीं मोहल्ले में छोड़ दिया ग...