धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, वरीय संवाददाता समर्पण जीवन आश्रय संस्था की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट किया गया। संस्था के सभी सदस्य रविवार को रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। यहां हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर आदेश के खिलाफ विरोध जताया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली एनसीआर से सारे कुत्तों को उठाकर डॉग शेल्टर के डालने का फैसला सुनाया है। यह फैसला पूरी तरीके से अमानवीय है। कहा कि सारे कुत्तों को हटाने पर बायोलॉजिकल असंतुलन पैदा होगा। यह कोई सामाधान नहीं है बल्कि ये इन बेजुबानों के साथ घोर अन्याय है। इसका स्थायी समाधान है कि सरकार इनके बंध्याकरण और वैक्सीनेशन पर ध्यान देने के साथ-साथ लोगों को इन जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना है, इसके लिए जागरुकता फैलाए। इनके खाने-पीने की व्यवस्था हो ताकि ये व्याकुल न हो और ...