अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धोर्रामाफी में नवनिर्मित एनीमल बर्थ कंट्रोल एंड डॉग शेल्टर होम का बुधवार को मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से उद्घघाटन किया। आवारा कुत्तों की यहां पर नसबंदी व उपचार होगा। सीएंडडीएस ने एबीसी सेंटर का निर्माण किया कराया है। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. राजेश वर्मा की निगरानी में संचालन होगा। वार्ड 70 धोर्रामाफी में लगभग 1.85 करोड़ रुपये की लागत से बने पहले एनीमल बर्थ कंट्रोल एंड डॉग शेल्टर होम का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, पार्षद जीनस अहमद, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि इमरान अहमद ने संयुक्त रूप से किया। इसके शुरू होने से न केवल शहर में स्ट्रीट डॉग की संख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा बल्कि उनके उप...