शामली, मई 14 -- शहर की हाजी कॉलेनी में गली के आवारा कुत्ते को पीटने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर हमला करते हुए मारपीट की। हमले में महिलाओं सहित तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है। इस मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर की हाजी कॉलोनी निवासी नईम चौहान पुत्र जिंदा हसन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात में करीब 11 बजे उन्हें गली के आवारा कुत्ते को पीटने की आवाज आई। जब उसका पुत्र रहीम घर के बाहर पहुंचा तो वहां पर मामू व ईनाम पुत्रगण जमील व जमील व शहजाद निवासी हाजी कॉलोनी कुत्ते को लाठी डंडों से पीट रहे थे। बेरहमी से कुत्ते को पीटने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौच की। जब रहीम घर में दौड़ता हुआ आया तो उसके पीछे चारो आरोपी घर में घुस गए और उन्होंने लाठी डंडों से परिवार की महिलाओं व पुर...