पीलीभीत, अगस्त 14 -- बहेड़ी के अमित कुमार पत्नी सीमा के साथ पूरनपुर क्षेत्र में आठ अगस्त की शाम को रक्षाबंधन पर बाइक से जा रहे थे। सीमा को अपने भाई को राखी बांधनी थी। सफर के संसाधनों में रोडवेज बस और अन्य वाहनों में भीड़ थी। तब अमित ने तय किया कि पूरा परिवार बाइक से चलेंगे और सहूलियत से शाम तक पहुंच जाएंगे और संडे को वापसी करेंगे। पर रास्ते में पूरा परिवार कुत्तों के झुंड़ की चपेट में आ गया। अमित कुमार ने बताया कि पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर बाइक से जा रहे थे। अचानक बाइक की तरफ दौड पड़े कुत्तों की वजह से मैं घबरा गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि पीछे और कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा हो जाता। बाइक पर सवार अमित पत्नी सीमा और अक्ष व अंबिका सकरिया में कुत्ते की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। सभी को उपचार दिया गया। इ...