मेरठ, अप्रैल 18 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के आरके पुरम में गुरुवार को कुत्तों को दूध पिलाना दो महिलाओं को भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने हमला कर दोनों को घायल कर दिया। गुरुवार को आरकेपुरम में सोहिनी अपनी दोस्त मुनिन्दर कौर के साथ कुत्तों को दूध पिला रही थी। तभी सोहिनी का ताउ राकेश, ताई विमलेश, बेटा दीपक व बेटी मंजू उनके पास पहुंची और कुत्तों को दूध पिलाने से मना किया। इस पर दोनों में गालीगलौज होने लगी। इसके बाद सभी ने मिलकर सोहिनी और उसकी सहेली को दौड़ाकर पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं राकेश ने बताया कि यहां आए कुत्ते लोगों को काटते हैं, इसलिए इन्हें मना किया था। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...