पीलीभीत, जुलाई 20 -- लालपुर। माला रेंज की गढ़ा बीट के जंगल से निकलकर नदहा गांव के पास कहीं से भटकते हुए हिरन का बच्चा पहुंच गया। जिस पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने हिरन के बच्चे को बचाया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने वन विभागटीम घायलावस्था में पड़े हिरन के बच्चे के पास पहुंची। वन विभाग टीम ने बच्चे को गाड़ी से गजरौला पशु चिकित्सालय ले गए और वहां पर उपचार कराया। उपचार के बाद उसे गढ़ा बीट छोड दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...