बागपत, मार्च 1 -- बड़ौत-मेरठ मार्ग से माखर संपर्क मार्ग पर शनिवार को आवारा कुत्तों ने एक बारह सिंघा हिरण को हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बारह सिंघा हिरण को जंगल में आवारा कुत्तों ने घेर लिया तो वह जान बचाकर दौड़ा लेकिन कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। राहगीरों ने कुत्तों को खदेड़कर सूचना वन विभाग को दी। रेंजर सुनेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली हैं मृत हिरण को लेने के लिए वनकर्मियों को भेज दिया गया। निरपुडा में कुत्तों ने नीलगाय और हिरण को किया घायल दाहा। निरपुड़ा में नीलगाय व भड़ल गांव में हिरण घायल हालत में मिला। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मी घायलों को उपचार के लिए ले गए। भड़ल गांव के जंगल में आवारा कुत्तों से जान बचाकर भागा हिरण गांव में सुमित के मकान में घुस गया। ग्रामीणों ने घायल हिरण की सूचना वन विभाग को दी...