सोनभद्र, अगस्त 5 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में कुत्तों ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी 45 वर्षीय पताई देवी पत्नी मुन्ना जायसवाल प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह पांच बजे घर से टहलने के लिए निकली थी। जैसे ही वह टहलते हुए सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, इसी दौरान दो तीन कुत्तों ने उनके उपर हमला बोल दिया। कुत्तों ने उन्हें कई जगह काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने कुत्तों को मारकर भगाया। इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी पताई देवी को वैनी अस्पताल में भर्ती कराया। वैनी अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के ...