बस्ती, अगस्त 11 -- देईसांड़। लालगंज थानाक्षेत्र के बैजीपुर की बाग में चरने गई बकरियों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हादसे में चार बकरियों की मौत हो गई। वहीं अन्य बकरियों ने भागकर अपनी जान बचाई। थानाक्षेत्र के बैजीपुर निवासी राम कुबेर ने करीब दो दर्जन बकरियां पाल रखी हैं। रामकुबेर रोजाना गांव के आसपास नहर, बगीचा और खलिहान में बकरियों को चरने के छोड़ देता था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया गया था, जहां आवारा कुत्तों का झुड़ बकरियों पर हमला कर दिया। इस दौरान चार बकरियों को कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल बकरियों के इलाज कराने के लिए राम कुबेर ने पशु चिकित्सक साधुशरण कन्नौजिया को सूचना दी, लेकिन इलाज से पहले बकरियों ने दम तोड़ दिया। सभासद प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि करीब माह से क्षेत्र में आवारा कुत्तों...