पीलीभीत, अप्रैल 15 -- जंगल से भटकर आवादी की ओर आई मादा पाड़े पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे नोचकर जख्मी कर दिया। जानकारी पर जब तक वन विभाग की टीम आती उसकी मौत हो गई। विभाग की ओर से उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। सोमवार को पूरनपुर रेंज के जंगल से निकलकर एक मादा पाड़ा खेतों में घूम रहा रही थी। उस पर आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई। कुत्तों ने पाड़ा को दौड़ा कर नोच डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर तड़पने के बाद पाड़ा की मौत हो गई। सूचना पर सामाजिक वानिकी की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में पड़े पाड़ा के शव को कब्जे में ले लिया। पशु चिकित्सालय में पाड़ा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि जंगल से निकली गर्भवती पाड़ा को कुत...