बिजनौर, दिसम्बर 9 -- आवारा कुत्तों ने एक मासूम सहित दस लोगों को काटकर घायल कर दिया। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्ते लगातार हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। सोमवार को आवारा कुत्तों ने हमला करके मासूम सहित दस लोगों को घायल कर दिया। कुत्तों के हमले में कालागढ़ निवासी देव (5 साल) अफजलगढ़ निवासी सलमान (15 साल), गांव शाहपुर जमाल निवासी तुषार (15 साल), रामवती (70 साल), चतरपुर निवासी अचल रानी (25 साल), रसूलपुर निवासी सुहैल (20 साल), कासमपुरगढ़ी निवासी विजय (25 साल), कल्लूवाला निवासी परमजीत (33 साल), बादशाहपुर निवासी सुशील (42 साल) तथा रेहड निवासी नोरेन (25 साल) घायल हो गया। अफजलगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्तों के हमले घायल सभी लोग सीएचसी ...