बिजनौर, अप्रैल 11 -- परिजनों के साथ खेत पर जा रहे मासूम पर कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गुरुवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झाड़पुरा निवासी राम सिंह के पांच वर्षीय पुत्र प्रयास अन्य परिजनों के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में दर्जनभर कुत्तों का झुण्ड हमलावर हो गया। कुत्तों ने प्रयास पर हमला बोल दिया। परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा कुत्तों को खदेडा। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने पुत्र को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। तीन महीने में कुत्ते, बिल्ली, बंदरों का 4...