रिषिकेष, मार्च 2 -- इंदिरानगर में कुत्ता घुमाने निकले एक शख्स पर चार अन्य पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। इसकी शिकायत करने पर उक्त कुत्तों को पालने वाली महिला बिफर गई। पीड़ित का आरोप है कि महिला और बेटी ने अभद्रता शुरू करते हुए गाली-गलौच की। पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित इंदिरानगर निवासी संजय सिंह नेगी ने तहरीर दी। बताया कि वह सुबह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे। इसी बीच पड़ोस में ही सड़क पर तीन से चार पालतू कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के काटने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत महिला रीता थापा से की। आरोप है कि रीता और उनकी बेटी ने सरेआम गाली-गलौच शुरू कर दी। संजय ने बताया कि पूर्व में उनके बुजुर्ग पिता और पड़ोस के अ...