कौशाम्बी, जुलाई 30 -- सिराथू, संवाददाता। कड़ा धाम चौराहे पर मंगलवार को कुत्तों ने एक वनरोज पर हमला कर दिया था। वह जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी तड़प रही थी। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी दी थी। आरोप है कि पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे, लेकिन इलाज किए बिना ही लौट गए। बुधवार को तड़प-तड़पकर वनरोज की मौत हो गई। जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर उसके शव को दफन कराया गया। विभागों की ओर से की गई इलाज में लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...