श्रावस्ती, मई 11 -- गिरंटबाजार। जंगल से भटककर एक हिरन रविवार सुबह सोनवा थाना क्षेत्र के सतरही गांव में पहुंच गया। आबादी क्षेत्र में घुसते ही कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया। लोगों ने देखा तो लाठी डंडे से खदेड़कर कुत्तों को भगा हिरन को बचा लिया। लेकिन हमले से हिरन गंभीररूप से घायल हो गया था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। इस पर हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र के वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल हिरन को अपने संरक्षण में ले लिया। जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन हिरन की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...